अवैध इमिग्रेशन कारोबार पर भगवंत मान सरकार का प्रहार, 7 एजेंट गिरफ्तार, जानें कितने के खिलाफ हुई एफआईआर

Update: 2025-02-25 16:30 GMT

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ी कार्रवाई है। दरअसल अवैध इमिग्रेशन कारोबार पर राज्यभर में 1274 फर्मों पर छापेमारी की है। इस दौरान कई फर्जी एजेंटों का पर्दाफाश हुआ, जिनके खिलाफ 24 एफआईआर दर्ज की गई हैं जबकि 7 एजेंटों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें सरकार ने इमिग्रेशन के नाम पर हो रही धोखाधड़ी पर नकेल कसते हुए यह कार्रवाई की है। इसको लेकर सरकार को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कई इमिग्रेशन फर्म विदेश भेजने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ऐंठ रहे थे और कई मामलों में फर्जी दस्तावेज बनाकर ठगी कर रहे थे।

राज्यभर में 1274 इमिग्रेशन फर्मों पर छापेमारी

वहीं पंजाब पुलिस और संबंधित विभागों की संयुक्त टीमों ने राज्यभर में 1274 इमिग्रेशन फर्मों पर छापेमारी की। जिसमें 24 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई और 7 एजेंटों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सैकड़ों दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। हालांकि पंजाब सरकार ने साफ कर दिया है कि राज्य में अवैध इमिग्रेशन कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार ने लोगों को सतर्क रहने और केवल रजिस्टर्ड एवं प्रमाणित एजेंटों से ही वीजा और इमिग्रेशन सेवाएं लेने की सलाह दी।

Tags:    

Similar News