नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 की मौत की पुष्टि, 20 से अधिक घायल, जानें मृतकों में कितनी महिलाएं और बच्चे शामिल
नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में भगदड़ हो जाने से अब तक 18 लोगों की मौत हुई है। इस घटना में 20 लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज्यादातर लोग प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए निकले थे। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन ने व्यवस्था बनाई। इस मामले में प्रधानमंत्री ने भी विभाग से जानकारी ली है।
शनिवार-रविवार की छुट्टी के चलते महाकुंभ में जाने के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई थी। रेलवे स्टेशन में मची भगदड़ में 18 की मौत और 20 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। मृतकों में 11 महिलाएं और 3 बच्चे शािमल हैं। दो की मौत लेडी हार्डिंग अस्पताल में हुई। रेलवे ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। एनडीआरएफ की टीम भी राहत के लिए स्टेशन पहुंच गई। दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, शनिवार रात 9:55 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 14-15 पर भगदड़ की सूचना मिली थी। चार गाड़ियों समेत स्टाफ को मौके पर भेजा गया। प्रयागराज जा रहे एक श्रद्धालु ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर-12 पर शिवगंगा एक्सप्रेस जा रही थी। गाड़ी के जाते ही सारी भीड़ प्लेटफॉर्म 14-15 पर आ गई।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि पूरी टीम प्रभावितों की मदद में जुटी है। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस भी देरी से चल रही थी। उसके यात्री प्लेटफॉर्म नंबर 12-13 और 14 पर मौजूद थे। लोगों की भीड़ अधिक थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। अधिकारी उन लोगों की सहायता कर रहे हैं जो भगदड़ से प्रभावित हुए हैं।