चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड ने जीत के साथ किया आगाज, पाकिस्तान को 60 रन से हराया
कराची। न्यूजीलैंड ने बुधवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 60 रन से मात दी। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 320 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 47.2 ओवर में 260 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड के लिए विल यंग (107), टॉम लैथम (118) और ग्लेन फिलिप्स (61) ने शानदार प्रदर्शन किया।
पाकिस्तान की लड़खड़ाती शुरुआत
321 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। सउद शकील (6) और कप्तान मोहम्मद रिजवान (3) जल्दी आउट हो गए। इसके बाद बाबर आजम (64) और फखर जमान (24) ने 47 रन की साझेदारी निभाई, लेकिन ब्रेसवेल ने जमान को बोल्ड कर पाकिस्तान को तीसरा झटका दिया।
बाबर आजम और सलमान अली आघा (42) के बीच 58 रन की साझेदारी हुई। स्मिथ ने आघा को ब्रेसवेल के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। तैयब ताहिर (1) भी जल्दी आउट हो गए। बाबर आजम की धीमी पारी का अंत सैंटनर ने किया, जब विलियमसन ने उनका आसान कैच पकड़ा।
खुशदिल शाह ने 49 गेंदों में 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से 69 रन बनाए, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला। शाहीन अफरीदी (14), हैरिस रउफ (19) और नसीम शाह (13) ने छोटी पारियां खेलीं। शाह को रुड़की ने ब्रेसवेल के हाथों कैच आउट कराया, जबकि नसीम शाह को हेनरी ने क्लीन बोल्ड कर पाकिस्तान की पारी का अंत किया।
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
न्यूजीलैंड की तरफ से विलियम ओ रुड़की और कप्तान मिचेल सैंटनर ने तीन-तीन विकेट लिए। मैट हेनरी को दो विकेट मिले, जबकि माइकल ब्रेसवेल और नाथन स्मिथ ने एक-एक सफलता हासिल की। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।