सीएम योगी से मुलाकात ना होने पर धरने पर बैठे किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन
गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी मंडोला आवास विकास कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे मंडोला समेत 6 गांव के किसानों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। किसान मांग कर रहे थे कि वह अपनी समस्या से सीएम को खुद अवगत कराएं। लेकिन अधिकारियों ने मौका नहीं दिया।
बढ़े मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे मंडोला समेत 6 गांव के किसानों ने बुधवार को आवास विकास कार्यालय के बाहर काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों की मांग थी कि गाजियाबाद आए यूपी के सीएम योगीआदित्यनाथ से मिलकर अपनी समस्या रखा। मुलाकात नहीं होने पर किसानों ने रोष व्यक्त किया।
किसान नेता नीरज त्यागी ने बताया कि मंडोला विहार योजना से प्रभावित किसानों द्वारा गाजियाबाद जिले में आयोजित भाजपा एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की समन्वय बैठक के विरोध में मंडोला विहार स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई है।
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण मालिक द्वारा जिला अधिकारी से फोन पर बात करके किसानों के प्रतिनिधि मंडल को मुख्यमंत्री से मिलवाने का आग्रह किया गया। जिसे जिला अधिकारी ने मुख्य मंत्री के पूर्व से घोषित कार्यक्रमों एवं बैठक में व्यस्तता का हवाला देकर आग्रह ठुकरा दिया।
इस मौके पर धरने के संयोजक मास्टर महेंद्र सिंह त्यागी, टेकचंद त्यागी, बृजेश दरोगा, बॉबी त्यागी, मुकेश त्यागी, अमित त्यागी, पुरण सिंह, राजबीर त्यागी, नुकुल, रामनरेश, बॉबी बंसल, सुरेश त्यागी, सुरेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश, कृष्ण समेत अन्य किसान मौजूद रहे।