ममता के महाकुंभ के बयान पर सीएम योगी का जवाब! अफवाह फैलाने वाले आस्था का अपमान कर रहे

Update: 2025-02-19 09:50 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 को लेकर विपक्ष के आरोपों पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ सरकार का नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति का आयोजन है और इसे लेकर अफवाह फैलाने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का अपमान कर रहे हैं।

आपको बता दें, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियों पर सवाल उठाते हुए इसे 'मृत्यु कुंभ' करार दिया। उन्होंने पवित्र गंगा और महाकुंभ के प्रति सम्मान जताते हुए सरकार की तैयारियों की आलोचना की थी। उन्होंने अमीरों के लिए 1 लाख रुपये तक के कैंप (टेंट) उपलब्ध कराए जाने पर भी विरोध जताया था।

सीएम योगी के ने कहा कि अब तक 56 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ पर राजनीति करना सनातन संस्कृति का अपमान है। ममता बनर्जी ने इसे ‘मृत्यु कुंभ’ कहा, लालू यादव ने ‘फालतू’ बताया और खरगे ने भगदड़ में हजारों की मौत का झूठा दावा किया। अगर सनातन संस्कृति का पालन करना अपराध है, तो हम यह अपराध हजार बार करेंगे। सपा प्रमुख खुद चुपचाप महाकुंभ में डुबकी लगाकर आए, इससे बड़ा प्रमाण क्या हो सकता है।

सीएम योगी ने कहा कि महान कार्य हमेशा तीन अवस्थाओं से गुजरता है उपहास, विरोध और फिर स्वीकृति। महाकुंभ के आयोजन को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है और किसी भी तरह की अफवाहों को नकारने की अपील करते हैं।

Tags:    

Similar News