रेखा गुप्ता ने पीएम मोदी और दिल्ली की जनता का किया धन्यवाद , जानें मंत्री की रेस में किसका नाम सबसे आगे

Rekha Gupta thanked PM Modi and the people of Delhi, know whose name is at the forefront in the race for minister.;

Update: 2025-02-19 18:16 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया है। बीजेपी विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लगी है। रेखा गुप्ता कल दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में रामलीला मैदान में शपथ लेंगी। रेखा गुप्ता दिल्ली की शालीमार बाग सीट से पहली बार विधायक चुनी गई हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 11 दिन के बाद भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया गया है।रे

खा गुप्ता के नाम की घोषणा होने के बाद उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी, अपनी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और दिल्ली की जनता को धन्यवाद करना चाहूंगी। उन्होंने आगे कहा कि 27 साल बाद दिल्ली में एक नया अध्याय शुरू होने वाला है उसकी जिम्मेदारी मुझको दी है और ये पूरे देश की महिलाओं के लिए सम्मान की घड़ी है, मेरा एक-एक क्षण इस जिम्मेदारी को पूरा करने में लगेगा। रेखा गुप्ता ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया है।

मिली जानकारी के अनुसार सीएम के साथ मंत्री भी शपथ लेने वाले हैं। हालांकि इनमें कुछ विधायक के नाम सबसे आगे है, जिसमें प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, रविन्द्र राज, कपिल मिश्रा पंकज सिंह, मनजिंदर सिंह सिरसा के नाम पर अटकलें लगाई जा रही हैं।

अरविंद केजरीवाल ने दिया बधाई

हालांकि AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'रेखा गुप्ता जी को दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर बहुत-बहुत बधाई। मुझे उम्मीद है कि वह दिल्ली की जनता से किए गए सभी वादे पूरे करेंगी। हम दिल्ली के लोगों के विकास और कल्याण के लिए उनके हर काम में उनका साथ देंगे। वहीं पर पूर्व सीएम आतिशी ने बधाई देते हुए कहा दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर रेखा गुप्ता जी को बधाई। यह खुशी की बात है कि दिल्ली का नेतृत्व एक महिला करेंगी। मुझे उम्मीद है कि दिल्ली वालो को किए गए वादे पूरे होंगे। दिल्ली के विकास के लिए आम आदमी पार्टी का पूरा सहयोग आपको मिलेगा।

Tags:    

Similar News