प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ में भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी अपनी हाजरी लगाई। सुरेश रैना अपनी पत्नी के साथ इस आयोजन में शामिल हुए। सुरेश रैना ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कहा कि महाकुंभ की दिव्य ऊर्जा और आध्यात्मिकता का अनुभव अविस्मरणीय है। यह बताता है कि कुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि एक गहन आध्यात्मिक अनुभव है जो जीवन को नई दिशा और प्रेरणा देता है।
सुरेश रैना अपनी पत्नी के साथ महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज से भीमुलाकात की। उन्होंने इसकी फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि कैलाशानंद गिरि महाराज के दर्शन का दिव्य सौभाग्य प्राप्त हुआ। उनके आशीर्वाद और मार्गदर्शन ने मेरे हृदय को शांति और आध्यात्मिक विकास से भर दिया है।
प्रयागराज महाकुंभ में सुरेश रैना और उनकी पत्नी की उपस्थिति ने श्रद्धा और आस्था के इस आयोजन को और भी खास बना दिया।