बिग बॉस फेम रजत दलाल और आसिम रियाज स्टेज पर भिड़े, शिखर धवन ने रोका, देखें वायरल वीडियो
प्रेस कॉन्फरेंस के चलते स्टेज पर ही भिड़े रजत दलाल और आसिम रियाज;
मुंबई। बिग बॉस फेम असिम रियाज और रजत दलाल का एक वीडियो खूब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों के बीच हाथापाई होती नजर आ रही है और शिखर धवन दोनों को रोक रहे हैं। यह वीडियो बैटल ग्राउंड शो के प्रेस कॉन्फरेंस का बताया गया।
धक्कामुक्की का वीडियो वायरल
असिम और रजत दोनों ही अक्सर किसी न किसी विवाद में घिरे रहते हैं। अब दोनों सेलिब्रिटी का साथ में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों प्रेस कॉन्फरेंस के चलते स्टेज पर ही आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं और दोनों के बीच जमकर धक्कामुक्की हो रही है। बात ज्यादा आगे बढ़ने पर शिखर धवन को बीच में आकर बचाव करना पड़ा। वहीं स्टेज पर मौजूद एक्ट्रस रुबिना दिलैक भी इस झगड़े को देखकर हैरान नजर आ रही हैं।
हालांकि, यह अभी कहा नहीं जा सकता कि यह झगड़ा असली है या स्क्रिप्टेड। क्योंकि इससे पहले भी रजत दलाल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह दिग्विजय राठी से लड़ते नजर आ रहे थे। लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि वह केवल वीडियो के लिए था।