Kunal Kamra Controversy: बॉम्बे हाईकोर्ट ने किया शिवसेना विधायक और मुंबई पुलिस को नोटिस जारी, कुणाल का बयान लेने से ज्यादा मुंबई लाने पर जोर दे रही पुलिस
बॉम्बे हाईकोर्ट में होगी मामले की अगली सुनवाई;
मुंबई। स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने हाल ही में अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को चुनौती देने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया था। जिसके चलते आज कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई और अदालत ने शिवसेना विधायक मुरजी पटेल और मुंबई पुलिस को नोटिस जारी किया। कुणाल कामरा पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप लगे हैं। कॉमेडियन पैरोडी सॉन्ग के जरिए अपने शो में शिंदे पर कटाक्ष किया था।
कोर्ट में बोले कुणाल के वकील
कुणाल कामरा के वकील नवरोज सीरवाई ने बॉम्बे हाईकोर्ट को जानकारी दी कि कुणाल 2021 से तमिलनाडु में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुणाल ने तीन बार लिखित में पुलिस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ की मांग की, क्योंकि उन्हें अपनी जान का खतरा है। कुणाल के वकील ने दावा किया कि पुलिस उनका बयान लेने से ज्यादा उन्हें मुंबई लाने पर जोर दे रही है। उन्होंने कहा कि ये मर्डर का केस नहीं है, बस एक कॉमेडी शो की बात है। उन्होंने कोर्ट को ये भी बताया कि मद्रास हाईकोर्ट ने कुणाल को 17 अप्रैल तक अंतरिम ट्रांजिट जमानत दी है।
बॉम्बे हाईकोर्ट में होगी अगली सुनवाई
बता दें पुलिस ने कुणाल को पूछताछ के लिए तीन बार समन भेजा था, लेकिन वह एक बार भी पुलिस के सामने पेश नहीं हुए। उन्होंने मुंबई आने पर शिंदे गुट से अपनी जान को खतरा बताया था। जिसके चलते मद्रास हाईकोर्ट से उन्हें 17 अप्रैल तक ट्रांजिट जमानत मिली हुई है। वहीं बॉम्बे हाईकोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 16 अप्रैल को होगी।