Raja Shivaji: रितेश देशमुख ने की अपनी नई फिल्म की घोषणा, लोगों को मिल सकता है इससे जुड़ने का खास मौका

रितेश ने दिया ‘राजा शिवाजी’ के लिए शीर्षक लोगो डिजाइन करने का मौका;

Update: 2025-04-17 13:50 GMT

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता, निर्माता और निर्देशक रितेश देशमुख ने अपनी नई फिल्म की घोषणा कर दी है। इस फिल्म का निर्माण उनका प्रोडक्शन हाउस मुंबई फिल्म कंपनी, जियो स्टूडियो के साथ मिलकर कर रहा है। रितेश देशमुख ने बताया कि वह छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित एक फिल्म पर काम कर रहे हैं जिसका नाम ‘राजा शिवाजी’ है। फिल्म की घोषणा के साथ ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट के जरिए रितेश ने दुनियाभर के क्रिएटिव लोगों को भी एक खास मौका देने की बात कही।

वीडियो शेयर कर दी जानकारी

रितेश देशमुख ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए अपनी नई फिल्म की घोषण की और साथ ही कलाकारों और डिजाइनरों से अपने कौशल का प्रदर्शन करने की अपील की है। रितेश ने अपनी फिल्म ‘राजा शिवाजी’ के लिए लोगों से एक शानदार टाइटल लोगो तैयार करके भेजने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सेलेक्ट हुए डिजाइनर को इसका क्रेडिट दिया जाएगा। रितेश ने इसके लिए एक ईमेल ऐड्रस भी मेंशन किया, जिस पर कलाकार लोगो डिजाइनर करके भेज सकते हैं।

वीडियो में रितेश ने कहा कि हम एक प्रतिभाशाली कलाकार और डिजाइनर की तलाश में हैं। यदि आप चुनौती के लिए तैयार हैं, तो अपने डिजाइन साझा करें। चयनित डिजाइनर को उचित श्रेय दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News