Saif Ali Khan News: अरबों की हवेली और बैंक बैलेंस में कुबेर की समृद्धि के मालिक हैं पटौदी के नवाब सैफ अली खान
Saif Ali Khan News: सैफ अली खान पटौदी खानदान के 10वें नवाब हैं, जिन्हें बॉलीवुड में छोटे नवाब के नाम से भी जाना जाता है। उनका जन्म 16 अगस्त 1970 को नई दिल्ली में हुआ था। सैफ ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत यश चोपड़ा की फिल्म 'परंपरा' से की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान 'ये दिल्लगी' और 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' फिल्मों के बाद मिली। बता दें कि सैफ अली खान को बॉलीवुड का नवाब भी कहा जाता है। तो चलिए जानते हैं कि उनका नेट वर्थ क्या है।
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान फिल्मी दुनिया के जाने-माने हस्तियों में से एक हैं। अभिनेता सैफ अली खान 20 के दशक से ही सिनेमाघरों पर राज कर रहे हैं। उन्हें बॉलीवुड का नवाब के नाम से जाना जाता है।
बता दें कि अभिनेता सैफ अली खान खानदानी अमीर हैं और उनके पिता से लेकर दादा तक सभी पुश्तैनी अमीर रह चुके हैं। सैफ अली खान को बॉलीवुड का सबसे अमीर एक्टर भी कहा जाता है। तो चलिए जानते हैं उनके नेट वर्थ के बारे में।
अभिनेता सैफ अली खान के पास खानदानी पैसे के अलावा उनका कमाई का सबसे बड़ा स्रोत उनकी फिल्में हैं, जिनमें वह करीब 25 से 30 सालों से काम कर रहे हैं। बता दें कि सैफ अली खान एक फिल्म करने के लिए 10 से 12 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
सैफ अली खान के पास हरियाणा में पटौदी पैलेस है, जिसकी कीमत 800 करोड़ रुपये है।
अगर उनके कार कलेक्शन की बात करें तो उसमें बड़ी-बड़ी गाड़ियां शामिल हैं, जैसे मर्सिडीज-बेंज एस350, ऑडी आर8 स्पाइडर, रेंज रोवर स्पोर्ट, फोर्ड मस्टैंग जीटी 500, बीएमडब्ल्यू 730 एलडी और जीप ग्रैंड चेरोकी।
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ अली खान की नेट वर्थ करीब 1200 करोड़ रुपये है। पटौदी पैलेस होने के साथ-साथ सैफ और करीना के पास मुंबई में भी आलीशान घर है। सैफ अली खान के पास पुश्तैनी पैसा है, इस वजह से वह बहुत अमीर हैं, लेकिन करीना कपूर से शादी करने के बाद उनकी नेट वर्थ करीब दोगुनी हो गई है। दोनों पति-पत्नी की कमाई को मिलाकर यह 1685 करोड़ रुपये करीब बनती है।