वरुण धवन और पूजा हेगड़े ने फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' शेड्यूल किया शुरू, फोटो शेयर कर अभिनेता ने दी जानकारी
ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन आश्रम में गंगा आरती में भाग लेते हुए देखे गए वरुण धवन और पूजा हेगड़े;
मुंबई। वरुण धवन और पूजा हेगड़े इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वहीं वरुण और पूजा ने 'है जवानी तो इश्क होना है' का पहला शेड्यूल शुरू कर दिया है।
बता दें कि वरुण धवन और पूजा हेगड़े ने अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए ऋषिकेश पहुंचे। यहां शूटिंग शुरू करने से पहले वरुण और पूजा को परमार्थ निकेतन आश्रम में गंगा आरती में भाग लेते हुए देखा गया। वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ऋषिकेश में अपने पहले शेड्यूल की कई फोटो शेयर की हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ऋषिकेश में हमारे शेड्यूल की शानदार शुरुआत धन्य।
दरअसल, वरुण धवन एक बार फिर अपने पिता डेविड धवन के साथ आगामी रोमांटिक-कॉमेडी के लिए काम कर रहे हैं, जो उनका चौथा सहयोग है। दोनों ने पहले मैं तेरा हीरो, जुड़वा 2 और कुली नंबर 1 जैसी सफल फिल्मों में साथ काम किया है और उनकी जोड़ी ने दर्शकों को हमेशा पसंद किया है। अब वरुण और पूजा की शूटिंग की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।