सोनू सूद एक बार फिर से बने गरीबों बच्चों के मसीहा! सवांरेंगे भविष्य, जानें कैसे
सोनू सूद 'सोनू सूद फाउंडेशन' के जरिए 100 गरीब बच्चों को शिक्षा देंगे।;
मुंबई। सोनू सूद बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता हैं जो असल जिंदगी में लोगों की मदद करने के लिए जाने जाते हैं। कोरोनाकाल में सोनू सूद ने कई लोगों की मदद की। अब सोनू सूद ने गरीब बच्चों की शिक्षा का जिम्मा उठाया है। सोनू सूद 'सोनू सूद फाउंडेशन' के जरिए 100 गरीब बच्चों को शिक्षा देंगे। ये बच्चे मध्य प्रदेश के देवास जिले के हैं। शिक्षा के क्षेत्र में सोनू सूद का यह पहला कदम है। उनके मुताबिक शिक्षा बदलाव करने का सबसे बड़ा हथियार है
शिक्षादान है नाम
सोनू सूद ने अपनी इस पहल का नाम 'शिक्षादान' है। यह सिर्फ बच्चों को स्कूल भेजने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उनके भविष्य को बेहतर बनाने और उनके स्तर को भी आगे लेकर जाता है। सोनू ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि शिक्षा बदलाव का सबसे ताकतवर हथियार है। सोनू सूद चाहते हैं कि बच्चों को वह मौके मिलें सच में जिनके वे हकदार हैं।
गरीबों को मिलेंगे संसाधन
सोनू सूद की इस मदद से ना जानें कितने गरीबों को आर्थिक मदद मिलेंगी। बल्कि अब कमजोर परिवारों के बच्चों को शिक्षा भी मिल सकेंगी। उनको शिक्षा के लिए फीस, बैग, किताबें और ड्रेस दी जाएगी। इन बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाएगी। इस पहल के जरिए बच्चों का चयन स्थानीय संस्थान करेंगे, ताकि इसमें गरीब बच्चों को ही लिया जा सके।
जिला देवास से की शुरुआत
मध्य प्रदेश का जिला देवास पहला ऐसा जिला है जहां पर सोनू सूद ने शिक्षा की पहल की है। आने वाले दिनों में इसे और विस्तार दिया जाएगा। सोनू सूद का मकसद मच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उनके भविष्य को बेहतर बनाना है। साथ ही उन्हें आगे चलकर रोजगार योग्य बनाना है।