कांग्रेस का बड़ा ऐलान: 'प्यारी दीदी' योजना के तहत महिलाओं को मिलेगा 2500 रुपये महीने

Update: 2025-01-06 08:09 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस पार्टी ने अपनी चुनावी रणनीति का हिस्सा बनाते हुए महिलाओं के लिए एक नई योजना का ऐलान किया है। AAP के बाद दिल्ली चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बड़ा ऐलान किया है। कांग्रेस ने महिला वोटरों को लुभाने के लिए हर महिला को 2500 रुपए देने का वादा किया है। सोमवार को कांग्रेस की तरफ से प्यारी दीदी योजना की घोषणा की गई है।

कांग्रेस नेता और कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने इस योजना की घोषणा करते हुए कहा- आज मैं यहां प्यारी दीदी योजना का शुभारंभ करने आया हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि कांग्रेस दिल्ली में सरकार बनाएगी और इसका फैसला कैबिनेट की पहली बैठक में ही इस योजना को मंजूरी देंगे।

Tags:    

Similar News