सोने की कीमत लगातार बना रही है रिकॉर्ड! 10 ग्राम सोना और 1 किलो चांदी को रेट आस-पास, जानें कारण
नई दिल्ली। सोने की कीमत लगातार रिकॉर्ड बना रही है। इसके पीछे का मुख्य कारण चीन और अमेरिका के बीच चल रही वैश्विक चिताएं मानी जा रही है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 21 अप्रैल को 24 कैरेट सोने की कीमत 99,800 रुपये प्रति ग्राम पहुंच गई है। हालांकि अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कल यानी 22 अप्रैल तक 24 कैरेट सोने का दाम 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच सकता है।
चांदी की रेट आज 1,04,000
वहीं कुछ रिपोर्ट के मुताबिक आज 24 कैरेट सोने की कीमत में 1650 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ा है। सराफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम है जबकि एमसीएक्स में आज दोपहर 4.42 बजे 24 कैरेट सोने का दाम 96,696 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है। एमसीएक्स के Future gold में सोने का भाव ने 96,726 रुपये प्रति 10 ग्राम से रिकॉर्ड हाई बनाया है। अगर चांदी की रेट की बात की जाए तो आज 1,04,000 के आस-पास है।