गिरकर संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी ने छलांग लगाई, जानें किन कंपनियों को हुआ फायदा
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार ने आज लाल निशान पर खुलने के बाद धीरे-धीरे कारोबार के साथ बाजार हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। वहीं शुरुआती गिरावट के बाद सेंसेक्स-निफ्टी ने छलांग लगाई है। 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 319.89 अंक चढ़कर 79,728.39 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 76.1 अंक बढ़कर 24,201.65 अंक पर पहुंचा।
इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज
दरअसल, सेंसेक्स की कंपनियों में से इटरनल, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा और महिंद्रा एंड महिंद्रा सबसे ज्यादा फायदे में रहीं जबकि इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड और एशियन पेंट्स पिछड़ते दिखाई दिए। बता दें कि विदेशी फंड के लगातार प्रवाह और ब्लू-चिप बैंक शेयरों में खरीदारी के बीच निवेशकों की धारणा में तेजी की वजह से आज शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई।