JPC की बैठक में खास बैग लेकर पहुंचीं बांसुरी स्वराज, सियासी सरगर्मी हुई तेज! देखें वीडियो
'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर जेपीसी की बैठक में भाग लेने संसद भवन पहुंचीं बांसुरी के हाथ में 'नेशनल हेराल्ड की लूट' लिखा बैग दिखा।;
नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी और सोनिया गांधी का नाम आने पर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर है। वहीं इस बीच मामले में अब बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज कूद गई हैं। दरअसल, इस मामले को लेकर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने स्टाइलिश बैग से वार किया है। वहीं इसको लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है।
कांग्रेस ने देश को पहुंचाया नुकसान
बता दें कि 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर जेपीसी की बैठक में भाग लेने संसद भवन पहुंचीं बांसुरी के हाथ में 'नेशनल हेराल्ड की लूट' लिखा बैग दिखा। हालांकि इससे पहले प्रियंका गांधी भी बैग के जरिए बीजेपी पर कई मुद्दों को लेकर वार कर चुकी हैं।
वहीं बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने इस बैग के जरिए कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि वो नेशनल हेराल्ड के जरिए देश को लूटने की बात सबके सामने लाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इससे देश को बड़ा नुकसान पहुंचाया है।
शीर्ष नेतृत्व इसके लिए जवाबदेह
बांसुरी स्वराज ने आगे कहा कि सेवा की आड़ में कांग्रेस ने हमेशा सार्वजनिक संस्थाओं को अपनी निजी संपत्ति बढ़ाने का साधन समझा है। यह बहुत गंभीर मामला है। कांग्रेस पार्टी और उसका शीर्ष नेतृत्व इसके लिए जवाबदेह है।