अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार संग पहुंचे जयपुर, परिवार ने कच्ची घोड़ी, घूमर और कालबेलिया डांस का इस तरह से उठाया लुत्फ
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार का सीएम भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमार ने किया शानदार स्वागत;
जयपुर। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ चार दिवसीय भारत दौरे पर आए हैं। आज उनके दौरे का दूसरा दिन है। आज जेडी वेंस अपनी पत्नी ऊषा वेंस और बच्चों के साथ जयपुर घूम रहे हैं। इस दौरान जेडी वेंस अंबर फोर्ट पहुंचे जहां राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमार ने उनका स्वागत किया।
घूमर और कालबेलिया डांस का उठाया लुत्फ
बता दें कि जयपुर के अंबर फोर्ट में जेडी वेंस के परिवार का भव्य स्वागत हुआ। राजस्थान के पारंपरिक डांस के साथ जेडी वेंस का वेलकम किया गया। आमेर किले में जेडी वेंस और उनके परिवार ने कच्ची घोड़ी, घूमर और कालबेलिया डांस का लुत्फ उठाया।
सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्री इम्पोरियम का किया दौरा
इसके बाद जेडी वेंस परिवार के साथ बुधवार को आगरा का दौरा करेंगे। इस दौरान वो दुनिया के सातवें अजूबे ताजमहल का भी दीदार करेंगे। इसी के साथ उनका भारत दौरा समाप्त हो जाएगा। गुरुवार यानी 24 अप्रैल की सुबह 6:40 बजे जेडी वेंस अमेरिका का रुख करेंगे।
बता दें कि बीते दिन जेडी वेंस ने नई दिल्ली में स्थित सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्री इम्पोरियम का दौरा किया था। इस दौरान शोरूम की जनरल मैनेजर मीना सोमानी ने कहा कि वेंस परिवार को यह जगह काफी पसंद आई। उन्होंने पॉटरी समेत ढेर सारी चीजें खरीदीं।