विनेश फोगाट को मेडल मिलेगा या नहीं, इसका फैसला 11 अगस्त को आएगा सामने
By : Tripada Dwivedi
Update: 2024-08-10 17:27 GMT
नई दिल्ली। विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक-2024 में अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इसके बाद विनेश ने सीएएस में अपील की थी कि उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिया जाए। अब इस बात पर फैसला 11 अगस्त को सामने आएगा। सीएएस ने कहा था कि वो पेरिस ओलंपिक के खत्म होने से पहले इस मामले पर फैसला दे देगा।
पेरिस ओलंपिक-2024 में अयोग्य घोषित होने के बाद विनेश ने कुश्ती से संन्यास ले लिया था। अमेरिकी रेसलर जॉर्डन बॉग ने तो नियमों में बदलाव करते हुए विनेश को सिल्वर देने की मांग की थी। इसी के लेकर विनेश सीएएस पहुंची थीं जहां हरीश साल्वे ने उनकी पैरवी की थी। इस बीच विनेश के ताऊ और कोच महावीर फोगाट ने कहा है कि वह तीन दिन से इंतजार कर रहे हैं लेकिन फैसला नहीं आया है। उन्होंने कहा कि फैसला आने पर ही उन्हें खुशी मिलेगी।