राजस्थान में PM मोदी गरजे, कहा- देशभर में हर ओर मोदी की गारंटी की चर्चा

Update: 2024-04-05 08:04 GMT

राजस्थान। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी शुक्रवार को राजस्थान के चूरू में मौजूद हैं। यहां पर पीएम ने जनता को संबोधित कर चुनावी गारंटी का एलान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो काम 70 साल में नहीं हुआ, उससे ज्यादा विकास भारतीय जनता पार्टी ने 10 साल में किया। वहीं, पीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 70 साल बाद शांति बहाली हुई। जम्मू-कश्मीर में अब देश के जवान उतनी संख्या में शहीद नहीं होते जितना पहले होते थे। अब जवान के हाथ पहले की तरह बंधे हुए नहीं हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि हमने कोराना काल में भी देश का विकास नहीं रुकने दिया। जब देश में हर तरफ महामारी का प्रकोप था। हमने जीवन के हर पड़ाव में गरीबों का साथ दिया। कांग्रेस पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि अगर नीयत अच्छी हो तो नतीजा भी अच्छा होता है। भाजपा के नेतृत्व में आज देश का विकास अपने चरम पर है।

वहीं, दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की प्रेस कॉफ्रेंस हुई। इसमें कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पांच गारंटी का ऐलान किया। खरगे ने पांच गांरटी की घोषणा की। इसमें युवा न्याय, नारी न्याय, श्रामिक न्याय, हिस्सेदारी न्याय, न्याय की गारंटी है।

पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बात

  • कोराना काल में किसी का विकास नहीं रुकने दिया
  • जीवन के हर पड़ाव में भाजपा गरीबों के साथ है
  • जब नीयत सही तो नतीजा भी सही
  • देश का विकास अपने चरम पर
  • जो काम 70 साल में नहीं हुआ उतना काम 10 साल में हुआ
  • सीधा पैसा गरीबों के पास जा रहा है
  • नया भारत घर में घुसकर मारता
  • अब जवानों के हाथ बंधे हुए नहीं हैं
  • भारतीय जनता पार्टी गरीबों के साथ
Tags:    

Similar News