पीएम मोदी पोलैंड के वारसॉ पहुंचे, 45 वर्षों के बाद भारतीय पीएम की यह पहली पोलैंड यात्रा

Update: 2024-08-21 13:13 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिन के पोलैंड दौरे पर पोलैंड के वारसॉ पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी का राजधानी वारसॉ में औपचारिक स्वागत किया गया। बता दें पिछले 45 वर्षों में किसी भारतीय पीएम की यह पहली पोलैंड यात्रा है। इससे पहले साल 1979 में मोरारजी देसाई ने पोलैंड की यात्रा की थी।

पीएम मोदी वहां पर पहुंच कर वारसॉ के एक होटल गए जहां पर वहां के बच्चों से मुलाकात और बातचीत की। वारसॉ में पीएम मोदी पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज सेबेस्टियन डूडा से और प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी पोलैंड में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News