पीएम मोदी ने पोलैंड के राष्ट्रपति एंड्रेज डूडा से की मुलाकात, अजीत डोभाल और एस. जयशंकर भी मौजूद रहे
By : Tripada Dwivedi
Update: 2024-08-22 13:40 GMT
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वारसॉ में पोलैंड के राष्ट्रपति एंड्रेज डूडा से मुलाकात की। उस दौरान भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी अजीत डोभाल और भारत के विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर भी मौजूद थे। राष्ट्रपति एंड्रेज डूडा ने पीएम मोदी से हाथ मिलाकर उनका स्वागत किया।
पीएम मोदी ने पोलैंड के राष्ट्रपति एंड्रेज डूडा के साथ द्विपक्षीय बैठक की। दोनों ने साथ ही प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। उसके बाद पीएम मोदी अज्ञात सैनिक की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।
बता दें इससे पहले पीएम मोदी ने वारसॉ में पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क से मुलाकात की। यह 45 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली पोलैंड यात्रा है।