पेरिस ओलंपिक: शूटिंग के 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में नहीं पहुंच पाया भारत
By : Tripada Dwivedi
Update: 2024-07-27 08:15 GMT
नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में भारत आज कई खेलों में हिस्सा ले रहा है। इनमें शूटिंग, टेनिस, टेबल टेनिस, हॉकी शामिल हैं। इस ओलंपिक में भारत के कुल 112 एथलीट 16 खेलों में 69 मेडल इवेंट में भाग ले रहे हैं। इनमें पांच रिजर्व एथलीट हैं। पहले दिन भारत के एथलीट्स हॉकी, टेनिस, बैडमिंटन में क्वालिफिकेशन मुकाबले खेलेंगे।
शूटिंग की 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम में बुरी खबर सामने आई है। इलावेनिल वलारिवन और संदीप सिंह फाइनल में जगह नहीं बना पाए और वह 12वें स्थान पर रहे। वहीं रमिता जिंदल और अर्जुन बाबुता भी छठे स्थान पर रहे। टॉप-4 टीमों ने ही मेडल राउंड के लिए क्वालिफाई किया।