MSP: सीएम योगी ने पीएम मोदी का जताया आभार, बोले- MSP बढ़ने से बदल जाएगी किसानों की जिंदगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट की बैठक में खरीफ फसलों पर एमएसपी बढ़ाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले पर आभार जताया है. उन्होंने कहा कि इससे किसानों के जीवन में व्यापक परिवर्तन आएगा।
केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के लिए एमएसपी में वृद्धि को मंजूरी दिए जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे सराहनीय फैसला बताया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि इससे अन्नदान करने वाले किसानों को आर्थिक सहयोग मिलेगा.
उन्होंने कहा कि यह फैसला किसानों के जीवन में व्यापक बदलाव का कारक बनेगा. सीएम योगी ने इस फैसले को किसानों की भलाई के लिए समर्पित बताया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को किसानों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य प्रदान करने और फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि को मंजूरी दे दी.