कुवैत की इमारत में लगी भीषण, 5 भारतीय सहित 41 की मौत
नई दिल्ली। कुवैत के मंगाफ शहर की इमारत में भीषण आग लगने की खबर आई है। घटना में अब तक कम से कम 53 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 5 भारतीय नागरिक भी शामिल हैं। सुबह करीब 6 बजे लगी आग के चलते लगभग 43 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें 4 लोगों की जान जा चुकी है। फिलहाल बचाव कार्य जारी है और आग पर काबू पा लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इमारत में फंसे दर्जनों लोगों को निकाल लिया गया है लेकिन कई की जान चली गई।
इस घटना के बाद कुवैत में भारतीय दूतावास ने एक हेल्पलाइन नंबर +965-65505246 जारी किया है। दूतावास ने कहा है कि भारतीयों की मदद के लिए हम हर संभव कोशिश करेंगे। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हमारे अंबेसडर कैंप पर गए हैं। हमारी एंबेसी अपनी ओर से पूरा सहयोग करेगी। हम और जानकारी का इंतजार कर रहे हैं। जान गंवाने वालों के परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं।