इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी का किया स्वागत, महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा

Update: 2024-06-14 13:48 GMT

इटली। इटली के अपुलिया में G7 शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने आज पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे को नमस्ते भी किया। जॉर्जिया मेलोनी ने भारत को आउटरीच देश के रूप में जी7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया है।

अपनी इटली की यात्रा के दौरान पीएम मोदी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऊर्जा, अफ्रीका-भूमध्यसागरीय शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। जिसकी मेजबानी इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी करेंगी। इसमें पोप फ्रांसिस भी शामिल होंगे। इस दौरान पोप, पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे।

बता दें कि इटली के अपुलिया में 50वें जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी लगातार वैश्विक नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। इससे पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटिश के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की थी।

Tags:    

Similar News