सामाजिक सुरक्षा समझौते पर सहमत हुए भारत और पोलैंड, जानें और क्या-क्या समझौते हुए
नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वारसॉ में पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क से मुलाकात की। पीएम मोदी ने डोनाल्ड टस्क के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मुझे अपने मित्र प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क से मिलकर खुशी हुई। हमारी बातचीत में हमने भारत-पोलैंड संबंधों के पूरे आयाम का जायजा लिया। हम विशेष रूप से खाद्य प्रसंस्करण, शहरी बुनियादी ढांचे, नवीकरणीय ऊर्जा और एआई जैसे क्षेत्रों में संबंधों को गहरा करने के इच्छुक हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क और मैंने रक्षा और सुरक्षा में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की। यह भी खुशी की बात है कि हम सामाजिक सुरक्षा समझौते पर सहमत हुए हैं जिससे हमारे लोगों को लाभ होगा। पीएम मोदी ने डोनाल्ड टस्क के साथ कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की।