झारखंड में बजा चुनावी बिगुल, BJP ने 56 कैंडिडेट्स के नामों पर लगाई मुहर!

By :  Neeraj Jha
Update: 2024-10-16 07:34 GMT

झारखंड में चुनावी बिगुल बजने के बाद चुनावी मोड में पार्टियां, BJP ने 56 कैंडिडेट्स पर लगाई मुहर!

झारखंड। झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होते ही सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी है। वहीं अब सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने झारखंड चुनाव के लिए लगभग 55-56 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लागा दी है। भाजपा अगले दो-तीन दिनों में इन नामों की सूची जारी कर सकती है।

सूत्रों के मूताबिक, बीजेपी झारखंड में एनडीए गठबंधन में सीटों की शेयरिंग को लेकर बात फंस रही है। बीजेपी अजसू को केवल 9-10 सीटें देना चाहती है लेकिन अजसू के अध्यक्ष कम से कम 11 सीटें चाहते हैं। बीजेपी ने जेडीयू को दो सीटों का ऑफर दिया है लेकिन जेडीयू तीन सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। वहीं एलजेपी को एक सीट ऑफर की गई है जबकि चिराग पासवान दो सीटें चाहते हैं।

बता दें की झारखंड में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण में 43 सीटों पर 13 नवंबर को और दूसरें चरण में 38 सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव होगा। 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 37 सीटें और 2019 में 25 सीटें बीजेपी जीती थीं। तो वहीं 2019 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम ने 30 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी। 

Tags:    

Similar News