दिल्ली-- देश की राजधानी में लूट की घटना से दहशत ,दिल्ली मुख्यम्नत्री ने एल जी पर साधा निशाना
देश की राजधानी नयी दिल्ली में इंडिया गेट को रिंग रोड़ से जोड़ने वाली प्रगति मैदान टनल में लूट की वारदात सामने आई है। बदमाशों ने हथियारों के बल पर डिलेवरी एजेंट से दो लाख रुपये लूट लिए। वह कैश लेकर कैब से गुरुग्राम जा रहे थे। नई दिल्ली के तिलक मार्ग थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश तेज कर दी है। इस घटना का सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी सामने आया है।नई दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त प्रवण तायल ने बताया कि पटेल सजन कुमार चांदनी चौक स्थित ओमिया एंटरप्राइजेज में बतौर डिलेवरी एजेंट नौकरी करता है। वह शनिवार शाम को अपने दोस्त जिगर पटेल के साथ दो लाख रुपये लेकर गुरुग्राम देने जा रहा था। जब वह रिंग रोड से प्रगति मैदान टनल में घुसकर कुछ दूर चले तो दो बाइकों पर आए चार बदमाशों ने हथियारों के बल पर कैब जबरदस्ती रोक ली। इसके बाद बदमाश नकदी से भरा बैग लूटकर ले गए। तिलक मार्ग थाना पुलिस ने पटेल सजन कुमार की शिकायत पर मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।पुलिस मुख्य मार्गो पर लगे सीसीटीवी के फुटेज कब्जे में ले चुकी है! ऐसा लगता है की लुटरो को पता था की कार सवार के पास कैश है ,इसीलिए उन्होंने इस कार को अपना टारगेट बनाया !वही इस घटना के बाद राजनीति भी शुरू हो गयी है ,दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को लेकर एलजी का इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा कि अगर आप दिल्ली को सुरक्षित नहीं बना सकते हैं तो जिम्मा हमें दें। हम आपको दिखाएंगे कि दिल्ली की सुरक्षा कैसे की जाती है।वही आप सर्कार की मंत्री ने घटना की तुलना चम्बल की डकैती की घटनाओ से की है !