सेमीफाइनल में भारत की एंट्री पर कमिंस ने कहा- एक ही मैदान पर खेलने से भारत को मिल रहा फायदा
नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने मौजूदा चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के लिए बनाए गए हाइब्रिड मॉडल को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उनका मानना है कि भारतीय टीम को दुबई में सभी मैच खेलने का बड़ा फायदा मिल रहा है, जबकि अन्य टीमों को पाकिस्तान के विभिन्न स्थानों पर खेलना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद हाइब्रिड मॉडल के तहत उसे सभी मुकाबले दुबई में खेलने का अवसर मिला। भारत की टीम पहले से ही मजबूत है और एक ही मैदान पर खेलने से उसे और अधिक फायदा मिल रहा है।
बता दें, कि चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में पैट कमिंस चोट के कारण टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाए हैं। ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी इस टूर्नामेंट में स्टीव स्मिथ कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया अपनी तीन प्रमुख गेंदबाजों पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के बिना खेल रही है।