योगी का दावा: यूपी में बिना भेदभाव जनता को मिल रही सहायता राशि, हर जिले में बन रहे मेडिकल कॉलेज

Update: 2025-02-25 08:18 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को कहा कि पिछले सात वर्षों से अधिक समय से मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से जनता को बिना किसी भेदभाव के सहायता राशि दी जा रही है। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब उनकी सरकार थी, तो केवल पार्टी से जुड़े लोगों को ही इस कोष से लाभ मिलता था।

सीएम योगी ने कहा कि भाजपा सरकार में बिना किसी भेदभाव के नीतिगत रूप से उत्तर प्रदेश की जनता को सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने राज्य में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार पर जोर देते हुए कहा कि 2017 से पहले आजादी के बाद केवल 17 सरकारी मेडिकल कॉलेज बने थे, जबकि उनकी सरकार बनने के बाद हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है।

सीएम योगी के अनुसार, प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने और सभी को समान अवसर देने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है।

Tags:    

Similar News