दिल्ली विधानसभा में CAG रिपोर्ट पेश होने पर आतिशी की प्रतिक्रिया, कहा- नई नीति लागू होती तो दिल्ली को यह होता फायदा

Update: 2025-02-25 11:41 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में आज मंगलवार को CAG रिपोर्ट पेश की गई, जिसमें आबकारी नीति को लेकर कई अहम खुलासे हुए। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने रिपोर्ट के निष्कर्षों पर प्रतिक्रिया दी और नई आबकारी नीति को पारदर्शी बताते हुए कहा कि इससे कालाबाजारी पर रोक लगती और राजस्व में वृद्धि हो सकती थी।

आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिपोर्ट के आठवें अध्याय का हवाला देते हुए कहा कि नई नीति पारदर्शी थी और इससे 2021 से 2025 तक राजस्व में 65% की वृद्धि होती। अगर इसे सही तरीके से लागू किया जाता, तो राजस्व एक साल में ही 4,108 करोड़ से बढ़कर 8,911 करोड़ हो जाता लेकिन इसे लागू नहीं किया गया, जिससे 2,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इसकी जांच होनी चाहिए कि इसे लागू क्यों नहीं किया गया और इसके लिए दिल्ली एलजी, सीबीआई और ईडी जिम्मेदार हैं। हम मांग करते हैं कि CAG रिपोर्ट के आधार पर इन संस्थाओं से जांच कराई जाए और दोषियों पर कार्रवाई हो।

आतिशी ने आरोप लगाया कि पुरानी आबकारी नीति में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार था। उन्होंने कहा कि CAG रिपोर्ट बताती है कि 28% से ज्यादा भ्रष्टाचार ठेकेदारों द्वारा किया गया और दलालों की जेब में पैसा गया। शराब की कालाबाजारी हो रही थी और ठेकों पर किसका नियंत्रण है, यह सबको पता था। शराब ठेकेदारों ने लागत मूल्य की गलत गणना कर मुनाफा कमाया।

उन्होंने कहा कि CAG रिपोर्ट इस बात की पुष्टि करती है कि पुरानी नीति में भ्रष्टाचार था। AAP सरकार ने इसे हटाने का सही फैसला किया। पुरानी नीति के चलते दिल्ली की जनता को नुकसान हुआ और यूपी-हरियाणा से अवैध शराब लाई जाती थी।

Tags:    

Similar News