नई दिल्ली। अभिनेता अल्लू अर्जुन को 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में उनकी फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया। इसके बाद अब हैदराबाद की कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
दरअसल, अल्लू अर्जुन को पुलिस शुक्रवार को सुबह उनके घर से पूछताछ के लिए थाने ले गई थी। इसके बाद खबर आई कि उनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया। जहां पर कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत मे भेज दिया। अल्लू अर्जुन 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए।
अब मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में जारी है। अल्लू अर्जुन ने अपने खिलाफ दर्ज केस को निरस्त करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें कहा गया था कि थियेटर में भगदड़ के लिए अल्लू अर्जुन किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं हैं। याचिका में कहा गया कि जिस संध्या थियेटर ने उनको वहां बुलाया था, उसने पुलिस को एक्टर्स के वहां आने की जानकारी पहले से दी थी और उचित सुरक्षा मुहैया कराने को कहा था।