शेख हसीना के इस्तीफे के बाद सुप्रीम कोर्ट के जज और चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन से इस्तीफे की मांग

Update: 2024-08-10 08:23 GMT

नई दिल्ली। बांग्लादेश में अब प्रदर्शनकारी छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट को निशाना बनाया है। प्रदर्शनकारी ने मांग की है कि चीफ जस्टिस सहित सभी जज अपना इस्तीफा दे।

बांग्लादेश के ढाका सुप्रीम कोर्ट को सैकड़ों प्रदर्शनकारी ने घेर लिया है। प्रदर्शन को बढ़ता देख बांग्लादेश के चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन ने न्यायपालिका के प्रमुख के पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। शाम को राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन से परामर्श करने के बाद वह अपना इस्तीफा सौंपेंगे क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी थी कि अगर जज और चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन इस्तीफा नहीं देते हैं तो वे उनके आवासों पर धावा बोल देंगे।

बता दें बीते सोमवार को बांग्लादेश में हुए जबरदस्त विरोध प्रदर्शनों के बाद शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद वह देश को छोड़कर भारत आ गई है। अभी वह भारत में ही हैं।   

Tags:    

Similar News