क्या है दुबई मैन का एंगल? अब दाऊद इब्राहिम को लेकर एनआईए करेगी तहव्वुर राणा से पूछताछ

जांच एजेंसी ने इस मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की भूमिका की भी जांच शुरू की;

Update: 2025-04-14 06:04 GMT

नई दिल्ली। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से एनआईए की पूछताछ जारी है। जांच एजेंसी ने अब इस मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी है। एनआईए यह जानने के कोशिश कर रही है कि जिस व्यक्ति से राणा दुबई में मिला था, वह दाऊद इब्राहिम या दुबई में उससे जुड़ा कोई व्यक्ति तो नहीं है।

कौन है दुबई मैन?

एनआईए ने अभी तक तहव्वुर राणा से जो पूछताछ की है, उसमें दुबई के एक शख्स की भूमिका सामने आई है। डेविड हेडली के कहने पर यह व्यक्ति राणा से मिला था। एनआईए के मुताबिक इस दुबई मैन को मुंबई हमले की साजिश के बारे में पूरी जानकारी थी। अब एनआईए यह पता लगा रही है कि यह व्यक्ति दाऊद इब्राहिम या दुबई में स्थित डी कंपनी नामक उसके नेटवर्क से जुड़ा कोई अन्य व्यक्ति हो सकता है।

फोन कॉल की हो रही जांच

इसके साथ ही एनआईए तहव्वुर राणा और डेविड हेडली के बीच कई पुरानी कॉल रिकॉर्डिंग की भी जांच कर रही है। जांच एजेंसी इसके लिए राणा के वॉयस सैंपल भी लेने वाली है, ताकि हमले के दौरान फोन पर हुई बातचीत में राणा की भूमिका साफ हो सके। इससे दूसरे देशों तक फैली मुंबई हमले की साजिश की कड़ियों को भी जोड़ा जा सकेगा।

राणा ने एनआईए से मांगी कुरान

तहव्वुर राणा ने एनआईए के सामने तीन मांग रखी हैं। उसने एनआईए से कुरान की मांग की है। साथ ही उसने एक पेन और कागज भी मांगा। राणा की तीनों मांगें पूरी कर दी गई हैं। तहव्वुर राणा पेन से खुद को नुकसान न पहुंचा पाए, इसके लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

Tags:    

Similar News