नागपुर हिंसा पर उद्धव ठाकरे का बयान- डबल इंजन की सरकार विफल हो गई है तो इस्तीफा दे देना चाहिए

Update: 2025-03-18 13:54 GMT

मुंबई। नागपुर हिंसा पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, मैं मुख्यमंत्री नहीं हूं, न ही मैं गृह मंत्री हूं, मुख्यमंत्री से पूछिए कि इसके (हिंसा के) पीछे कौन है। क्योंकि वहां आरएसएस का मुख्यालय है। यहां डबल इंजन की सरकार है, अगर डबल इंजन की सरकार विफल हो गई है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। आप चाहें तो उसकी (औरंगजेब की) कब्र हटा सकते हैं, लेकिन उस दौरान चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार को बुलाइए।

पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए

इस बीच सीएम देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर हिंसा के बाद पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिया है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जो भी कड़े कदम उठाए जाने चाहिए, उठाया जाएं। उन्होंने दंगा फैलाने वाले और पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि हर हालत में शांति बनाई जाए।

हमारी हिंदुत्व की भूमिका है और हमेशा रहेगी

उधर भाजपा विधायक राम कदम ने कहा कि उन्होंने (नितेश राणे ने) हिंदुत्व को लेकर अपनी भूमिका रखी और मैं मानता हूं कि उन्हें ऐसा करने से कोई रोक नहीं सकता है। हमारी हिंदुत्व की भूमिका है, थी और हमेशा रहेगी।

Tags:    

Similar News