Train Hijack: पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने 155 बंधकों का किया रेस्क्यू, बीएलए की मांग बलूच कैदियों को करें रिहा

Update: 2025-03-12 05:29 GMT

बलूचिस्तान। पाकिस्तान के बीएलए ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया और 214 पाकिस्तानी नागरिक को बंधक बना लिया है। बंधकों में सेना के जवान, अर्धसैनिक बल, पुलिस और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी भी शामिल हैं। वहीं बीएलए ने दावा किया है कि पाकिस्तान के 30 से ज्यादा सैनिकों को मारा जा चुका है।

बता दें कि बीएलए की मांग है कि पाकिस्तान की जेल में बंद बलूच कैदियों की रिहा करें। इसके लिए सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।

पाकिस्तानी मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने अबतक 155 बंधकों का रेस्क्यू कर लिया है। इस ऑपरेशन में बीएलए के 27 लड़ाके मारे जा चुके हैं। इसको लेकर पाकिस्तान के अधिकारी का कहना है कि जब तक सभी बंधक यात्रियों को ट्रेन से निकाल नहीं लिया जाता, तबतक बीएलए के लड़ाकों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

Tags:    

Similar News