अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे कार सवार तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई

By :  Aryan
Update: 2025-04-06 03:59 GMT

बक्सर। अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे कार सवार तीन लोगों की पटना के बक्सर इलाके में सड़क हादसे में मौत हो गई। इस हादसे में घायल हुए चार लोगों को गंभीर स्थिति में वाराणसी के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर ट्रक में पीछे से घुस गई।

पटना-बक्सर एनएच 922 पर दलसागर टोल प्लाजा के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। पड़री मोड़ के पास हुए हादसे में कार पर सवार सभी अपनी मां का दाह संस्कार करने रोहतास जिले के बिक्रमगंज से बक्सर मुक्तिधाम जा रहे थे। 

सबसे आगे पिकअप पर शव के साथ कुछ लोग थे, जबकि पिकअप के पीछे हरियाणा में कोई रोजगार करने वाले महिला के पुत्र अपनी नई ब्रेजा कार से कुछ रिश्तेदारों के साथ जा रहे थे। कार दलसागर टोल प्लाजा से थोड़ा आगे पड़री मोड़ के पास जैसे ही पहुंची कि तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर में जा टकराई। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। 

Tags:    

Similar News