लाल निशान पर खुलने के बाद संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स 362 अंक और निफ्टी में 129.75 अंक की देखी गई गिरावट
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज भी गिरावट के साथ खुला है। शेयर बाजार लाल निशान पर खुलने के थोड़ी बाद ही हरे निशान पर आ गया। फिलहाल सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ ही कारोबार कर रहे हैं। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 362 अंक गिरकर 76,682.29 अंक पर पहुंचा जबकि निफ्टी 129.75 अंक गिरकर 23,307.45 अंक पर आ गया। हालांकि इससे बीते दिन भी शेयर बाजार लाल निशान पर खुला था लेकिन बाद में बाजार संभल गया था।
इन कंपनियों को हुआ फायदा
हालांकि सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, लार्सन एंड टूब्रो और टाइटन सबसे ज्यादा गिरावट देखने के लिए मिला है जबकि आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल और भारतीय स्टेट बैंक फायदे में दिखे।
बता दें कि आज शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 362 अंक गिरकर 76,682.29 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 129.75 अंक गिरकर 23,307.45 अंक पर आ गया।