राजौरी में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, सर्च ऑपरेशन जारी
By : Tripada Dwivedi
Update: 2025-02-26 08:48 GMT
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर हमला कर दिया। यह हमला सुंदरबनी इलाके के एक गांव में दोपहर करीब एक बजे हुआ। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों ने सेना के वाहन पर एक से दो राउंड फायरिंग की, जब वह गश्ती कर रहा था।
फिलहाल इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। सेना और सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है।