सैफ अली खान पर हमले के मामले में संदिग्ध हिरासत में, पुलिस कर रही पूछताछ
By : Tripada Dwivedi
Update: 2025-01-17 06:08 GMT
मुंबई। मुंबई के बांद्रा स्थित बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर पर 16 जनवरी की रात हुए हमले के मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस ने इस हमले के सिलसिले में एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है।
बता दें, कि 16 जनवरी की रात एक अज्ञात शख्स चोरी के इरादे से सैफ अली खान और करीना कपूर के घर में घुस आया था। घर में घुसते ही उसने सैफ पर तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमलावर ने सैफ पर कुल छह बार वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी के बाद हालत अब स्थिर बताई जा रही है।