तेज रफ्तार कार ने डीएमई मार्ग पर पांच‌ कांवडियों को मारी टक्कर, तीन की मौत, दो घायल

Update: 2025-02-26 15:00 GMT

गाजियाबाद। बाइक पर हरिद्वार से डाक कावड़ ला रहे पांच कांवड़ियों को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार दो भाइयों समेत तीन कांवड़ियों की मौत हो गई। टक्कर लगने से दो कांवड़ियां गंभीर रूप से घायल हो गए। डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया क‌ि इस घटना में देवेंद्र सिंह (40) व हरेंद्र सिंह (38) पुत्रगण राजसिंह निवासी ग्राम महमूदपुर थाना तिगांव फरीदाबाद तथा अजयपाल निवासी ग्राम खेड़ी थाना भोपाली फरीदाबाद हरियाणा की मौत हो गई। मेरठ की ओर से आ रही कार ने पांचों कांवडियों को टक्कर मार दी। डीएमई की रेलिंग से टकराकर कार क्षतिग्रस्त हो गई और मालिक नितिन जैन निवासी मोहनपुरी भी घायल हो गए। मणिपाल अस्‍पताल में भर्ती घायल सुनील और सुंदर मुखिया को परिजन अपने साथ फरीदाबाद ले गए हैं। भोजपुर थाना पुलिस मृतक देवेंद्र और हरेंद्र के छोटे भाई राहुल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Tags:    

Similar News