बारिश ने रोका खेल, ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचा, क्या अफगानिस्तान की उम्मीदें बची?
नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच नंबर-10 में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया, लेकिन बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण मैच पूरा नहीं हो सका। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रन बनाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 12.5 ओवर में 109/1 रनों की पारी खेली। इसके बाद बारिश के कारण मैच रद्द, दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले।
इस ड्रॉ के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई। अफगानिस्तान के 3 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट (-0.990) काफी कमजोर है।
साउथ अफ्रीका का नेट रन रेट +2.140 है, जो इस टूर्नामेंट में सबसे अच्छा है। अगर इंग्लैंड (1 मार्च को) साउथ अफ्रीका को बड़े अंतर से हरा देता है, तो अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बनी रहेंगी।
हालांकि, अफगानिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन माना जा रहा है। अब सबकी नजरें इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के मैच पर टिकी हैं, जो तय करेगा कि ग्रुप-बी से सेमीफाइनल में कौन सी टीमें जाएंगी।