राहुल गांधी का केंद्रीय बजट पर हमला: कहा- गोली के घाव पर बैंडेज...

Update: 2025-02-01 10:53 GMT

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज शनिवार को देश का बजट 2025 लोकसभा में पेश किया है। इसे लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस बजट को आम जनता की समस्याओं का समाधान करने में नाकाम बताते हुए गोली के घावों पर बैंडेज लगाने जैसा करार दिया।

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार आर्थिक नीतियों के मामले में पूरी तरह खोखली हो चुकी है। भारत की अर्थव्यवस्था गंभीर संकट में है और इसके समाधान के लिए आमूलचूल बदलाव की जरूरत है लेकिन सरकार केवल दिखावटी कदम उठा रही है, जिससे वास्तविक समस्याओं का समाधान नहीं होगा। 

Tags:    

Similar News