Pakistan Train Hijacke: रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा करने का पाक का दावा! 33 BLA विद्रोही को सेना ने मौत के घाट उतारा
नई दिल्ली। पाकिस्तान के जाफर एक्स्प्रेस को BLA ने हाइजैक कर लिया। जिसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर आई थी। हालांकि अब इसको लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है।
पाकिस्तानी सेना से मिली जानकारी के अनुसार जाफर एक्सप्रेस पर हमला करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ एक बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है और सभी बंधकों को रिहा करा लिया गया है। वहीं इसमें 21 यात्रियों की मौत हो गई है।
रेस्क्यू ऑपरेशन कर 190 लोगों को बचाया
बता दें पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ISPR के डायरेक्टर जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने बताया कि पाक सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन में 33 आतंकवादी मार गिराया है और सभी बंधकों को सुरक्षित बचा लिया गया है। इस हादसे में 21 यात्रियों और 4 जवानों की मौत हो गई है।
उन्होंने ये भी बताया कि हादसे में जो जवान मारे गए हैं। वो अर्धसैनिक फ्रंटियर कोर के जवान हैं जबकि बलूच लिबरेशन आर्मी ने दावा किया था कि उन्होंने 100 से ज्यादा जवानों को मार दिया है।
हालांकि अन्य रिपोर्ट के अनुसार सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर 190 लोगों को बचा लिया, 37 यात्री घायल हो गए और 57 यात्रियों को बचाकर क्वेटा ले जाया गया है।