एनआईए लेगी तहव्वुर राणा का वॉयस सैंपल, 2008 के कॉल रिकॉर्ड्स किए जाएंगे मैच

वॉयस सैंपल देने से मना करने पर तहव्वुर राणा की बढ़ सकती हैं मुसीबत;

Update: 2025-04-13 06:11 GMT

नई दिल्ली। मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा एनआईए की हिरासत में है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। अभी तक तहव्वुर राणा अपनी जिंदगी और आतंकी संगठनों से मुलाकात के बारे में अहम जानकारी दे चुका है। अब एनआईए तहव्वुर राणा का वॉयस सैंपल लेने की तैयारी कर रही है ताकि उन्हें 2008 के कॉल रिकॉर्ड्स से मिलाया जा सके।

एनआईए लेगी तहव्वुर राणा का वॉयस सैंपल

मुंबई हमले को लेकर एनआईए अपनी आगे की जांच में तहव्वुर राणा की आवाज का सैंपल लेने वाली है। इसके बाद 2008 के कॉल रिकॉर्ड्स से राणा की आवाज को मैच किया जाएगा। इससे यह पता लगाया जाएगा कि मुंबई हमले के दौरान तहव्वुर राणा ने फोन पर आतंकियों को दिशानिर्देश दिए थे या नहीं। अगर दोनों आवाजें मैच होती हैं तो इससे 26/11 के आतंकी हमले में तहव्वुर राणा की भूमिका साफ होगी।

तहव्वुर राणा कर सकता है मना

वॉयस सैंपल लेने के लिए तहव्वुर राणा की मंजूरी होना जरूरी है, तभी एनआईए उसका वॉयस सैंपल ले सकती है। हालांकि, अगर है एनआईए चार्जशीट में तहव्वुर राणा के वॉयस सैंपल न देने की बात दर्ज करेगी, तो ट्रायल के दौरान तहव्वुर राणा के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है। इसके बाद एनआईए को सैंपल लेने के लिए अदालत से मंजूरी लेनी होगी।

बता दें यह वॉयस सैंपल केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) के विशेषज्ञों द्वारा एनआईए के मुख्यालय में लिया जाएगा। सैंपल किसी बंद कमरे में लिया जाएगा ताकि बाहर का शोर अंदर न जा सके और तहव्वुर राणा की आवाज अच्छी तरह से रिकॉर्ड हो जाए।

दुबई लिंक की भी होगी जांच

इसके अलावा एनआईए तहव्वुर राणा के दुबई लिंक को लेकर भी पूछताछ करने वाली है। उसके जरिए यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि तहव्वुर राणा ने 2008 में दुबई में किस व्यक्ति से मुलाकात की थी और वह व्यक्ति मुंबई हमले में किस तरह से शामिल है।

Tags:    

Similar News