बांग्लादेशी मॉडल मेघना आलम गिरफ्तार, शादीशुदा राजनयिक के साथ संबंध का दावा करने के बाद मचा बवाल
जन सुरक्षा के लिए खतरा’ बताकर हुई गिरफ्तारी, सोशल मीडिया पोस्ट और लाइव वीडियो भी किए गए डिलीट;
ढाका, ( शुभांगी )। बांग्लादेश की चर्चित मॉडल और अभिनेत्री मेघना आलम को ढाका पुलिस ने स्पेशल पावर्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। उन पर “जन सुरक्षा, कानून व्यवस्था और सार्वजनिक शांति के लिए खतरा” बनने का आरोप लगाया गया है। उनकी गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई जब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक शादीशुदा विदेशी राजनयिक के साथ प्रेम संबंध होने का दावा किया था, जो अब उन्हें चुप कराने की कोशिश कर रहा है।
मेघना आलम, मिस अर्थ बांग्लादेश 2020 की विजेता रह चुकी हैं और मिस बांग्लादेश फाउंडेशन की चेयरपर्सन भी हैं। उनकी गिरफ्तारी ने बांग्लादेश में राजनीति और सोशल मीडिया दोनों में हलचल मचा दी है, और कानून के दुरुपयोग पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
राजनयिक पर गंभीर आरोप
गिरफ्तारी से पहले मेघना ने फेसबुक पर कई पोस्ट्स कर दावा किया था कि एक विदेशी राजदूत-जो शादीशुदा हैं, उनके साथ रिश्ते में थे और अब वे पुलिस की मदद से उन्हें डराने-धमकाने की कोशिश कर रहे हैं। बाद में उनके सभी पोस्ट्स डिलीट कर दिए गए।
डेली स्टार और डॉन अखबारों की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेघना के पिता बदरुल आलम ने भी इन दावों की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी का उस समय ढाका में तैनात सऊदी राजदूत के साथ रिश्ता था। उन्होंने कहा, “मेरे दामाद ने शादी का प्रस्ताव दिया था, लेकिन मेरी बेटी ने मना कर दिया क्योंकि वह पहले से शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी हैं।”
लाइव वीडियो में गिरफ्तारी का दावा
गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले, मेघना ने एक 12 मिनट का फेसबुक लाइव वीडियो किया था, जिसमें वह कहती दिखाई दीं कि कुछ लोग, जो खुद को पुलिसकर्मी बता रहे थे, उनके दरवाजे पर दस्तक दे रहे थे। वीडियो में वह डरी हुई दिखीं और उनसे सहयोग करने की बात कह रही थीं। वीडियो अचानक कट गया और बाद में इसे भी फेसबुक से हटा दिया गया।
मेघना की इस तरह की गिरफ्तारी ने देश में कानून के दुरुपयोग और महिला अधिकारों को लेकर बहस छेड़ दी है। सोशल मीडिया पर भी लोग दो गुटों में बंटे नजर आ रहे हैं – कुछ उनका समर्थन कर रहे हैं तो कुछ इसे एक साजिश बता रहे हैं। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में विस्तृत जानकारी नहीं दी है और जांच जारी है।