National Herald Case: सोनिया गांधी और राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने दर्ज की चार्जशीट
इस मामले में राउस एवेन्यू कोर्ट में 25 अप्रैल को सुनवाई होगी;
नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने आरोपपत्र दायर कर दिया है। ईडी ने आरोपपत्र में राहुल गांधी और सोनिया गांधी समेत कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा, सुमन दुबे और अन्य कई नेताओं के नाम शामिल किए हैं। जांच एजेंसी ने दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट में यह चार्जशीट दाखिल की है।
राउस एवेन्यू कोर्ट में इस मामले में 25 अप्रैल को सुनवाई होगी। बता दें ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 की धारा 44 और 45 के तहत मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध के लिए अभियोजन शिकायत दर्ज कराई है। इससे पहले ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी से जुड़ी संपत्तियों पर कब्जा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी।
क्या है पूरा मामला?
साल 1938 में जवाहरलाल नेहरू ने नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र की स्थापना की थी। उस समय यह अखबार स्वतंत्रता संग्राम का प्रतीक था। नेशनल हेराल्ड को असोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) द्वारा प्रकाशित किया जाता था। साल 2008 में वित्तीय संकट के चलते यह समाचार पत्र बंद हो गया, जिसके बाद यह मामला शुरू हुआ।
साल 2010 में यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (वाईआईएल) नाम से एक कंपनी बनाई गई। इस कंपनी में राहुल और सोनिया गांधी की 38-38% हिस्सेदारी है। इसके बाद 2012 में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आरोप लगाए कि एजेएल की 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्तियों को वाईआईएल ने मात्र 50 लाख रुपये में हासिल कर लिया है। उन्होंने धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए। अब इस मामले में ईडी ने चार्जशीट दायर करते हुए कांग्रेस के प्रमुख नेताओं को नामजद किया है।