खेल-खेल में कार के अंदर दम घुटने से दो मासूम बहनों की मौत, काश! कार का दरवाजा खुल गया होता, घटना से सबक लें पैरेंट्स

Update: 2025-04-15 15:30 GMT

रंगारेड्डी, तेलंगाना (शुभांगी)। तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के डमरगिरी गांव में एक बेहद दर्दनाक हादसे में दो मासूम बहनों की कार में दम घुटने से मौत हो गई। यह घटना सोमवार को हुई जब चार और पांच साल की दो बच्चियां, अपने दादा-दादी के घर आई हुई थीं।

शादी की चर्चा में व्यस्त थे माता-पिता

पुलिस के अनुसार, बच्चियों के माता-पिता अपने परिवार के किसी रिश्तेदार की शादी की तैयारियों को लेकर बातचीत में व्यस्त थे। इसी दौरान दोनों बहनें, अभिनेत्री (5 वर्ष) और थानुश्री (4 वर्ष) बाहर खेलते-खेलते कार में जा बैठीं। कार का दरवाज़ा बंद हो गया और करीब एक घंटे तक अंदर ही बंद रहीं, जिससे दम घुटने के कारण दोनों बेहोश हो गईं।

बिना किसी की नजर पड़े कार में बैठीं बच्चियां

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, बच्चियां चुपचाप कार का दरवाज़ा खोलकर अंदर चली गईं। घर के किसी भी सदस्य को इस बात की भनक नहीं लगी। भीषण गर्मी और बंद कार के अंदर की हवा में ऑक्सीजन की कमी के चलते दोनों की हालत बिगड़ गई।

जब परिजनों ने बच्चियों को बेहोश पाया, तो उन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

अब तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं

चिवेल्ला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस मामले में पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी प्रकार की औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिवार को सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

ऐसे हादसे पहले भी देश के अलग-अलग हिस्सों में सामने आ चुके हैं। नवंबर 2024 में गुजरात के अमरेली जिले के रंधिया गांव में मध्य प्रदेश से आए एक प्रवासी परिवार के चार बच्चों की इसी तरह कार में दम घुटने से मौत हो गई थी। वे खेलते हुए कार में चले गए और गलती से अंदर ही बंद हो गए। जब तक परिजन वापस आए, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

Tags:    

Similar News