ICC Player of the Month: श्रेयस अय्यर बने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ, चैंपियंस ट्रॉफी में गरजा था अय्यर का बल्ला

अय्यर ने कहा- यह एक ऐसा क्षण है जिसे मैं हमेशा सजोकर रखूंगा।;

Update: 2025-04-15 11:41 GMT

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के विजेताओं के नाम घोषित किए। आईसीसी ने भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मार्च 2025 के लिए पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड से सम्मानित किया। साथ ही आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान श्रेयस अय्यर के शानदार प्रदर्शन की सरहाना भी की।

भारत के लिए बनाए थे सबसे ज्यादा रन

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में श्रेयस अय्यर का बल्ला खूब चला था। उन्हेंने इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सर्वाधिक 243 रन बनाए थे। इस दौरान अय्यर ने 2 अर्धशतकीय पारियां भी खेली थीं। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भी श्रेयस अय्यर ने अहम भूमिका निभाई थी। अय्यर ने इस मैच में 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से 48 रनों की पारी खेली थी। भारत ने यह मुकाबला जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम की थी।

अवॉर्ड जीतने के बाद बोले श्रेयस अय्यर

प्लेयर ऑफ द मंथ बनने के बाद श्रेयस अय्यर ने सभी को धन्यवाद दिया और कहा कि इतने बड़े मंच पर भारत की सफलता में योगदान देना हर क्रिकेटर का सपना होता है। मैं अपने साथियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ का उनके अटूट समर्थन और विश्वास के लिए आभारी हूं। प्रशंसकों को भी दिल से धन्यवाद। आपकी ऊर्जा और प्रोतसाहन हर कदम पर आगे बढ़ने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि ये एक ऐसा क्षण है जिसे मैं हमेशा सजोकर रखूंगा।

Tags:    

Similar News